TMC छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली एक और नेत्री को हुआ गलती का अहसास, ममता बनर्जी से माफी मांगी

TMC छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली एक और नेत्री को हुआ गलती का अहसास, ममता बनर्जी से माफी मांगी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुछ नेता सत्तारूढ़ दल की शानदार जीत के बाद अब पुन: ममता बनर्जी नीत दल में शामिल होने के प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं सरला मुर्मू। एक दिन पहले ममता बनर्जी की पूर्व सहयोगी सोनाली गुहा ने तृणमूल कांग्रेस में लौटने का इरादा जताया था।

Read More: ‘थप्पड़बाज कलेक्टर’ के बाद अब SDM पर भी गिरेगी गाज, मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कही बड़ी बात

मुर्मू ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी क्योंकि कथित तौर पर उन्हें पार्टी ने जहां से टिकट दिया था वह उससे खुश नहीं थीं। अब उन्होंने तृणमूल में लौटने की इच्छा जाहिर की है। भाजपा में शामिल होने को अपनी गलती बताते हुए मुर्मू ने कहा कि वह चाहती हैं कि ममता बनर्जी उन्हें माफ कर दें। मुर्मू ने माल्दा में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि वह मुझे स्वीकार कर लेती हैं तो मैं उनके साथ रहूंगी और पार्टी के लिए खूब मेहनत करूंगी।’’

Read More: कॉलेज कैंटीन कर्मचारी की पत्नी से दुष्कर्म, बताने पर दी पति को जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक गिरफ्तार

मुर्मू को माल्दा के हबीबपुर से टिकट दिया गया था लेकिन पार्टी के सूत्रों के मुताबिक वह माल्दा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा,‘‘मुझसे गलती हुई है और मैं चाहती हूं कि दीदी मुझे माफ कर दें।’’ इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने शनिवार को बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी थी।

Read More: कितना समय बचा है इंसानों के पास…कब तबाह हो सकती है धरती? जानिए क्या कहते हैं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर