कल से बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

Schools will close in UP from tomorrow, education department issue order

  •  
  • Publish Date - December 30, 2021 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

लखनऊः Schools will close in UP  उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में कल से 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गाइडलाइन जारी कर दिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Schools will close in UP  गाइडलाइन के मुताबिक इसके तहत स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी। अगर स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत घर पहुंचाने की व्यवस्था स्कूल को करनी होगी।

Read more :  7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता! जानें अपडेट 

बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि शासन ने शीतकालीन अवकाश के लिए आदेश दिए हैं। इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों को शुक्रवार से विद्यालय बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। निजी स्कूलों के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं है। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है। इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं।