राजधानी के इस इलाके में लागू हुआ धारा 144, इस वजह से लिया फैसला

Section 144 enforced: मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 10:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Section 144 implemented in kolkata

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। Section 144 enforced: मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों व दुकानों को तोड़ा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

फंदे से झूली एक और नर्सिंग छात्रा, सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी दास्तां, रोंगटे खड़े कर देगी आप बीती 

पश्चिम बंगाल एक बार फिर से हिंसा की चपेट में

Section 144 enforced: दरअसल, पश्चिम बंगाल एक बार फिर से हिंसा और सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां के मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों व दुकानों को तोड़ा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इधर, सांप्रदायिक तनाव के बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है।

2007 से बंद हुई कार्ययोजना फिर होगी शुरू, सीएम की मंशा पर तैयार किया प्रोजेक्ट, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर 

दुकानों में की तोड़फोड़

Section 144 enforced: जानकारी के तहत, मिलाद-उन-नबी के मौके पर दे रात मोमिनपुर के एकबालपुर में अचानक हिंसा फैल गई। यहां एक समुदाय के लोगों ने एकबालपुर थाने को घेर लिया। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़े वाहनों के अलावा आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ की। कई जगहों पर पथराव व बम फेंकने की भी खबरें सामने आई हैं। इसके बाद पूरे इलाके में आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।

Karwa Chauth 2022: सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर जरूर खरीदें ये चीज, खुश हो जाएंगी करवा माता, सदा सुहागन होने का मिलेगा आशीर्वाद

10 अक्टूबर से 12 तक 144 लागू

Section 144 enforced: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कल मोमिनपुर इलाके में हुई हिंसक झड़पों के संबंध में राज्यपाल ला गणेशन से मिलने के लिए पार्टी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया। वहीं, कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक एकबालपुर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

शीर्ष 5 समाचार