सूरत में नवनिर्मित पानी की टंकी ढहने के मामले में सात लोग गिरफ्तार

Ads

सूरत में नवनिर्मित पानी की टंकी ढहने के मामले में सात लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 10:26 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 10:26 PM IST

सूरत, 21 जनवरी (भाषा) गुजरात की सूरत ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को जिले के ताड़केश्वर गांव में नवनिर्मित पानी की टंकी के ढहने के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में मंत्रिमंडल की बैठक में ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

सोमवार शाम को हुई इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए थे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मेहसाणा स्थित जयंती सुपर कंस्ट्रक्शन के ठेकेदारों, संयुक्त उद्यम ठेकेदार मार्स प्लानिंग प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद के साथ-साथ जल आपूर्ति विभाग के निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले अभियंता और अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार किया गया है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उप अधिशासी अभियंता जय चौधरी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। सार्वजनिक उपयोग में आने से पहले ही 21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 मीटर ऊंची पानी की यह टंकी ढह गई थी।

घटना के समय परीक्षण के उद्देश्य से इसमें नौ लाख लीटर पानी भरा गया था। इस घटना में अंगूरी आद, अंजली आद और कलिता वचालिया नामक श्रमिक घायल हो गये थे।

गुजरात जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड ने मांडवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316 (आपराधिक विश्वासघात), 318 (धोखाधड़ी) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान बाबू पटेल, जैस्मीन पटेल, धवल पटेल, जयंती पटेल, बाबू मनीलाल पटेल, जिगर प्रजापति और अंकित गरासिया के रूप में हुई है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के प्रवक्ता एवं मंत्री जीतू वाघानी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पटेल ने सभी अधिकारियों और ठेकेदारों को लापरवाही के लिए दंडित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी निर्माण परियोजना में गुणवत्ता से समझौता न किया जाये।’’

भाषा संतोष देवेंद्र

देवेंद्र