अमरनाथ हादसे में प्रदेश के सात तीर्थयात्रियों की मौत, कलेक्टर ने की पुष्टि

Amarnath accident: अमरनाथ गुफा में बादल फटने से हुए हादसे में राजस्थान के चार और श्रद्धालुओं के मरने की पुष्टि के साथ ही इस हादसे में प्रदेश

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

जयपुर : Amarnath accident: अमरनाथ गुफा में बादल फटने से हुए हादसे में राजस्थान के चार और श्रद्धालुओं के मरने की पुष्टि के साथ ही इस हादसे में प्रदेश के अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य के नागौर जिले के चार तीर्थयात्री भी इस आपदा का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि इन तीर्थयात्रियों ने छह जुलाई को पहलगाम से अपनी यात्रा शुरू की थी और आठ जुलाई को अमरनाथ गुफा में पूजा करने के बाद अचानक आई बाढ़ में बह गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े : असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 900 से अधिक पदों पर भर्ती, 07 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

कलेक्टर पीयूष सामरिया ने की मौत की पुष्टि

Amarnath accident:  नागौर के जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कहा, ‘अमरनाथ गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में जिले के चार लोगों की मौत हो गई है।’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नागौर जिले के रहने वाले प्रहलाद राम, यजुवेंद्र सिंह, शंकर सिंह और वीरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चारों दोस्त थे और उन्होंने एक साथ यात्रा की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़े : एक्टिंग के बाद निर्देशक के तौर पर हाथ आजमा रहे रितेश देशमुख, अपकमिंग फिल्म को लेकर हैं काफी खुश

पहले भी हो चुकी है तीन श्रद्धालुओं की मौत

Amarnath accident:  उल्लेखनीय है कि इससे पहले, आपदा में मरने वालों में तीन श्रद्धालु राजस्थान के थे। इसके अलावा पांच अन्य घायल हो गये थे। उल्लेखनीय है कि अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें