Jaipur News : मंदिर के बाहर से चोरी हुए जज के बेटे के जूते, कीमत है इतनी की आम आदमी का चल जाए महीना

Shoes of judge son stolen : राजस्थान की राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी होने का मामला सामने

Jaipur News : मंदिर के बाहर से चोरी हुए जज के बेटे के जूते, कीमत है इतनी की आम आदमी का चल जाए महीना

Shoes of judge son stolen

Modified Date: August 26, 2023 / 09:36 pm IST
Published Date: August 26, 2023 9:29 pm IST

जयपुर : Shoes of judge son stolen : राजस्थान की राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी होने का मामला सामने आया है। जज की ओर से शुक्रवार को माणक चौक थाने में बेटे के जूते चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है। जज अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माणक चौक थाना इलाके में स्थित ब्रिज निधि मंदिर आए थे। इस दौरान मंदिर के बाहर से उनके बेटे के जूते चोरी हो गए। जूते की कीमत करीब 10,000 रुपए बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Wife Beat Engineer Husband With Slippers: बीच सड़क पत्नी ने इंजीनियर पति की चप्पलों से की पिटाई, काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा 

अलवर पॉक्सो कोर्ट में पदस्थ है जज

Shoes of judge son stolen :  हेड कांस्टेबल मनीराम ने बताया कि अलवर पॉक्सो कोर्ट में पदस्थापित जज जगेंद्र कुमार अग्रवाल की ओर से जूते चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। परिवादी जज जयपुर के महेश नगर इलाके में रहने वाले हैं। 20 अगस्त को वो अपने परिवार के साथ माणक चौक थाना इलाके में चांदनी चौक स्थित ब्रज निधि मंदिर में रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। सभी ने मंदिर के बाहर जूते खोले थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Nissan Magnite Price : Alto K 10 से भी सस्ती है ये शानदार SUV, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा दीवाना करने वाला माइलेज 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

Shoes of judge son stolen :  उन्होंने बताया कि रात को कार्यक्रम से फ्री होकर जब वो वापस लौटने लगे तो उनके बेटे के जूते गायब थे।उनके अनुसार जूते महंगे ब्रांड के थे, जिनकी कीमत करीब 10000 रुपए थी। इसके बाद जज ने डाक के जरिए जूते चोरी होने की शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मनीराम को सौंपी गई है। पुलिस की टीम मंदिर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.