असमानता को दूर करने में श्री श्री हरिचंद ठाकुर की भूमिका अद्वितीय है : प्रधानमंत्री मोदी

असमानता को दूर करने में श्री श्री हरिचंद ठाकुर की भूमिका अद्वितीय है : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 09:28 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 09:28 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री हरिचंद ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि असमानता को दूर करने और सद्भाव को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अद्वितीय है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “मैं श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। असमानता को दूर करने और सद्भाव को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अद्वितीय है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्होंने (ठाकुर) सामाजिक न्याय पर जोर दिया और लोगों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया। हम उनके आदर्शों को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे।”

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘मन की बात’ के 98 एपिसोड में जमीनी स्तर के ‘चैंपियन’ की प्रेरक जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया गया।

उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप इन लोगों और उनकी कड़ी मेहनत के बारे में अधिक जानने का प्रयास करें।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप