शुभाशीष पांडा डीडीए के नये उपाध्यक्ष बने

शुभाशीष पांडा डीडीए के नये उपाध्यक्ष बने

  •  
  • Publish Date - January 2, 2023 / 08:31 PM IST,
    Updated On - January 2, 2023 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) नौकरशाह शुभाशीष पांडा ने सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी पांडा डीडीए उपाध्यक्ष बनने से पहले हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद का कार्यभार संभाल रहे थे।

डीडीए ने बताया कि दो दशक से भी लंबे करियर में पांडा ने स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, शहरी विकास, पर्यटन, योजना, लोक निर्माण और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में काम कर चुके हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान पांडा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के उपनिदेशक (प्रशासन) के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सुनिश्चित किया कि मरीजों को सभी आवश्यक चीजें समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।’’

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप