ईटानगर, दो जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने शुक्रवार को कहा कि सियांग नदी राज्य में पर्यावरण-पर्यटन के केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं रखती है।
मीन ने शुक्रवार को विशाल सियांग नदी पर ‘राफ्टिंग’ करने के बाद ये टिप्पणियां कीं, जहां उन्होंने नए साल का स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ऐसे क्षण अरुणाचल प्रदेश की सच्ची भावना, नदियों, रोमांचक खेलों और पर्यावरण-पर्यटन के लिए एक गंतव्य के रूप में इसकी बढ़ती क्षमता को दर्शाते हैं।’
उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य भर में समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
मीन ने कहा कि इस तरह की पहल स्पष्ट रूप से साहसिक खेलों और पर्यावरण-पर्यटन के केंद्र के रूप में सियांग नदी की अपार क्षमता को दर्शाती है।
मीन ने कहा, ‘ये अनुभव साहसिक खेलों, टिकाऊ पर्यटन और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।’
उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य के स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण को संरक्षित करते हुए स्थानीय रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
भाषा
राखी माधव
माधव