Sidhu Moose Wala Murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा, पुलिस भी सच्चाई जानकर हैरान

Sidhu Moose Wala Murder case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस पूछताछ में नया खुलासा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Sidhu Moose Wala

Sidhu Moose Wala Murder case :  पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। आरोपी गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया है कि उसने गैंगस्टर के जरिये कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को करीब छह माह पहले मैसेज भिजवाया था। ये हथियार करीब 8 माह पहले नेपाल के जरिये मंगाए गए थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स… 

बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि उसने एक गैंगस्टर के जरिये गोल्डी बराड़ को सूचना पहुंचाई थी। लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी बताया है कि वह विक्की मिड्डूखेडा को बड़े भाई तरह मानता था। विक्की ने ही उसे पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यक्ष बनाया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। शुक्रवार को भी उससे कई घंटे पूछताछ की गई।

Read more : मां पार्वती की अवतार है ये महिला! भगवान शिव से करना चाहती है विवाह 

लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में यह भी बताया कि अकाली नेता रहे विक्की मिड्डूखेडा की हत्या का बदला लेने के लिए पंजाबी गायक की हत्या करवाई है। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसने पंजाबी गायक की हत्या के लिए आधुनिक हथियार बहुत पहले मंगवा लिए थे। खुफिया विभाग को भी कुछ महीने पहले हथियार मंगवाने के इनपुट मिले थे। स्पेशल सेल अब लॉरेंस से ये पूछताछ कर रही है कि हथियार किस देश से और कैसे मंगवाए थे। हथियार मंगवाने के लिए पैसे का लेन-देन कैसे हुआ था।