सिक्किम: सोरेंग जिले में आवासीय क्षेत्र से तेंदुए को पकड़ लिया गया

सिक्किम: सोरेंग जिले में आवासीय क्षेत्र से तेंदुए को पकड़ लिया गया

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 06:31 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 06:31 PM IST

गंगटोक, 17 जून (भाषा) सिक्किम में सोरेंग जिले के एक रिहायशी इलाके से मंगलवार को एक वयस्क नर तेंदुए को पकड़ लिया गया। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नेसुरगांव इलाके के लोगों ने तेंदुए को देखने के बाद शिकायत की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग की एक टीम ने दो दिन पहले जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान तेंदुआ स्वस्थ्य पाया गया और उसे रिहायशी इलाके से दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

नर तेंदुए ने हाल ही में कई मवेशियों को मार डाला था, जिससे स्थानीय लोग भी खतरा महसूस कर रहे थे।

हाल के वर्षों में सोरेंग जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है।

सोरेंग वन्यजीव रेंज के अधिकारियों द्वारा पिछले दो वर्षों में जिले के रिहायशी इलाकों से कुल छह नर तेंदुओं को पकड़ा है।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन