चिक्कबल्लापुर, 24 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में अज्ञात लोगों के एक गिरोह ने एक आभूषण की दुकान से लगभग 140 किलोग्राम चांदी के जेवरात चुरा लिए जिनकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपये थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने सोमवार रात को दुकान का शटर और दरवाजे के ताले तोड़ दिए और चोरी को अंजाम दिया।
मंगलवार सुबह चोरी का पता तब चला जब दुकान के कर्मचारी शोरूम खोलने पहुंचे और उन्होंने ताले टूटे हुए पाए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों का पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गईं और जब पता चला कि चोरों ने परिसर से सीसीटीवी डीवीआर भी चुरा लिया है, तो तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।’
पुलिस के मुताबिक, चोर देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर दुकान में घुसे और करीब तीन घंटे तक वहां रूके रहे।
पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस बात का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है कि क्या वे अन्य जगहों पर भी इसी तरह के अपराधों में शामिल थे।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश