आग से प्रभावित सिंगापुर के जहाज को समुद्र तट से दूर ले जाया गया

आग से प्रभावित सिंगापुर के जहाज को समुद्र तट से दूर ले जाया गया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 03:58 PM IST

कोच्चि, 14 जून (भाषा) सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज में लगी आग बुझाने के लिए जारी अभियान के बीच शनिवार को जहाज को समुद्र तट से और दूर ले जाया गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में कोलंबो से मुंबई की ओर जाते समय केरल के तट के निकट जहाज में आग लग गई थी।

सूत्रों ने बताया कि जहाज एमवी वान हाई 503 को तट से 40 समुद्री मील दूर ले जाया गया है। इससे पहले यह जहाज तट से 27 समुद्री मील दूर था।

रक्षा वक्तव्य में कहा गया है, “खींचने (टोइंग) का अभियान शुरू हो गया है। खराब मौसम के कारण जहाज को खींचने की गति 1.5 नॉट तक सीमित है।”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी एक रक्षा बयान में कहा गया, ‘आईसीजी के जहाज सक्षम, समर्थ, विक्रम और नौसेना के जहाज शारदा, ओएसवी ट्राइटन लिबर्टी टोइंग जहाजों की सुरक्षा कर रहे हैं। जहाज को खींचने का काम टग ऑफशोर वॉरियर, गार्नेट और वॉटर लिली कर रहे हैं।’

बयान में कहा गया है, ‘अग्निशमन अभियान जारी है।’

सिंगापुर के ध्वज वाले इस जहाज में रखे कंटेनर में विस्फोट होने से आग लग गई थी।

बृहस्पतिवार को नौवहन महानिदेशालय ने कहा था कि आग पर 40 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है। जहाज पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को बचा लिया गया, जबकि चार लापता हैं।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप