गंगटोक, 27 दिसंबर (भाषा) सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की युवा शाखा ने यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित युक्सोम जोंगरी ट्रेकिंग मार्ग पर पांच दिवसीय व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
पार्टी द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह अभियान 23 से 27 दिसंबर तक 25 किलोमीटर लंबे युक्सोम जोंगरी ट्रेकिंग मार्ग पर चलाया गया।
यह अभियान मुख्यमंत्री और एसकेएम के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग द्वारा परिकल्पित ‘स्वच्छ हिमालय, हरित सिक्किम'(क्लीन हिमालय, ग्रीन सिक्किम) मिशन के अंतर्गत चलाया गया।
बयान में कहा गया है कि यह स्वच्छता अभियान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चलाया गया है और एसकेएम की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष लक्पा मोक्तान ने प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन श्रेष्ठ के सहयोग से इसे सुचारू रूप से संचालित किया।
इसमें कहा गया है कि सफाई गतिविधियों के अलावा, टीम ने रास्ते में यात्रियों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की, जिससे उन्हें पर्यावरणीय जिम्मेदारी और पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
भाषा प्रचेता दिलीप
दिलीप