जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 08:28 PM IST

श्रीनगर, 20 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिपाही पंगाला कार्तिक सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर हुई मुठभेड़ में घायल हो गए और मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते समय गोलीबारी होते देख घेराबंदी की और रात में जालोरा गुज्जरपति पर कड़ी निगरानी रखी जबकि सोमवार सुबह इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी।

श्रीनगर में स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘चिनार कोर के सभी सैन्यकर्मी वीर स्व. पंगाला कार्तिक के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”

भाषा जोहेब माधव

माधव