दिल्ली में बेटे ने पिता पर चाकू से वार किया, इलाज जारी

दिल्ली में बेटे ने पिता पर चाकू से वार किया, इलाज जारी

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 11:43 AM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 11:43 AM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन एक्सटेंशन इलाके में झगड़े के दौरान एक युवक ने अपने पिता पर चाकू से कथित तौर पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान राज कुमार रतन के रूप में हुई है। गुर्दे की बीमारी से पीड़ित रतन को नियमित डायलिसिस की जरूरत होती है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और उपचार किया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि सोमवार रात 11 बजे ख्याला पुलिस थाने को कथित तौर पर चाकू घोंपने की घटना के बारे में सूचना मिली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रतन और उसके बेटे सचिन रतन (29) के बीच झगड़ा हुआ और सचिन ने अपने पिता पर चाकू से वार कर दिया तथा फरार हो गया। रतन को जीजीएस अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सचिन रतन बेरोजगार है और शराब का आदी है, जिसके कारण उसका अपने पिता से अक्सर झगड़ा होता रहता है। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा