सोरेन ने आदिवासी चिकित्सा और इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया

सोरेन ने आदिवासी चिकित्सा और इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 05:28 PM IST

रांची, 22 दिसंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए एक निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया।

एक अधिकारी ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (जेईई) और मेडिकल (एनईईटी) कोचिंग संस्थान की स्थापना यहां हिंदपीरी में कल्याण विभाग के भवन में की गई है, जहां 300 चयनित छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग प्रदान की जाएगी।

सोरेन ने इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘हमारी आने वाली पीढ़ी के उत्थान के लिए एक नया अध्याय जुड़ गया है। यह संस्थान आदिवासी छात्रों को चिकित्सा और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा।’

राज्य सरकार ने संस्थान के संचालन के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत मोशन एजुकेशन के साथ समझौता किया है।

पहले बैच के लिए 168 लड़कियों सहित कुल 300 छात्रों का चयन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग और निजी एजेंसी से संस्थान में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण न हो पाने वाले मेधावी छात्रों के लिए एक अतिरिक्त बैच बनाने का आग्रह किया।

सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार गरीब, वंचित और आदिवासी छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है।

उन्होंने कहा, “हम छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले योजना चला रहे हैं। लगभग 30 छात्राओं को मैट्रिक से पहले और बाद की छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं, और निजी स्कूलों के समकक्ष 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्टता विद्यालय शुरू किए गए हैं। ऐसे ही 100 और विद्यालय निर्माणाधीन हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के तहत शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक का बैंक ऋण चार प्रतिशत की मामूली ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “सरकार ने प्रत्येक जिले में एक पुस्तकालय खोलने का भी निर्णय लिया है, जहां सभी प्रकार की अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी। इसके अलावा, हम ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं।”

इससे पहले, सोरेन ने संस्थान के परिसर में जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का चार अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे 81 वर्ष के थे।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा

मनीषा