डिलीवरी बॉय की जाति सुनकर मुंह पर थूंका, खाना लेने से किया इंकार, दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा

डिलीवरी बॉय की जाति सुनकर मुंह पर थूंका, खाना लेने से किया इंकार! Spit on zomato Food delivery Boy when Know He is Lower Caste

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 01:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

लखनऊ: Spit on zomato Food delivery Boy कहने को हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और इस अधुनिक युग में हमने जात—पात की विचारधार और कुरुतियों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन ये सभी बातें बोलने और सुनने में अच्छी लगती है। वास्तविकता आज भी इन दावों से परे है, पिछड़ी जाती के लोगों को आज भी बदसलूकी का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है, जहां फूड डिलीवरी ब्वॉय की जाति पूछकर उससे खाना लेने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं सामने वाले शख्स ने डिलवरी बॉय के मुंह पर थूंक भी दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: 61 की उम्र में मां बनना चाहती है बुजुर्ग महिला, 24 साल के पति से कर दी ऐसी डिमांड की सुनकर उड़ गए होश

डिलीवरी बॉय के मुंह पर थूंका

Spit on zomato Food delivery Boy दरअसल शहर के किला मोहम्मदी इलाके में रहने वाले विपिन कुमार रावत एक निजी कंपनी में एसी टेक्नीशियन हैं। इसके साथ वह जोमैटो कंपनी में पार्ट टाइम डिलीवरी ब्वॉय का काम भी करते हैं। विपिन कुमार रावत शनिवार रात आशियाना सेक्टर एच में अजय सिंह के घर पर खाने के ऑर्डर की डिलीवरी देने गए थे। उनका आरोप है कि ऑर्डर देते समय दरवाजे पर आए एक शख्स ने उनका नाम पूछा। जैसे ही उन्होंने अपना नाम विपिन कुमार रावत बताया तो उस शख्स ने उनको जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए दलित के हाथ से खाना लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद ऑर्डर कैंसिल करने की बात कहने पर वह भड़क गया और उसने मुंह पर तंबाकू थूक दिया।

Read More: दिल्ली जा रही विमान में टेकऑफ के बाद अचानक लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिग, बाल-बाल बची 185 यात्रियों की जान

12 लोगों ने मिलकर पीटा

विपिन रावत के मुताबिक, विरोध करने पर घर के अंदर से 10-12 लोग बाहर निकले और मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान मैं मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भागने पर मजबूर हो गया। इसके बाद विपिन ने यूपी 112 को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विपिन को उसकी बाइक वापस दिलाई। वहीं, डिलीवरी ब्वॉय ने पूरी घटना की आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जबकि आशियाना इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने बताया कि विपिन कुमार रावत की तहरीर पर अजय सिंह, अभय सिंह और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा ,धमकाने और एससी/एसटी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, विपिन के हाथ और पैर में चोटें आने की भी खबर है।

Read More; सोमवार और मंगलवार को पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल, इस वजह से यहां की सरकार ने लिया फैसला