गुवाहाटी, दो जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों के सख्त प्रवर्तन के कारण इस बार सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या चार साल पहले के 12 की तुलना में इस बार घटकर एक रह गई है।
शर्मा ने कहा कि अब लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि अगले साल एक भी मौत न हो।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘कीमती जिंदगियां बचाने से बढ़कर कोई संतोष नहीं! चार साल पहले, हमने दुर्घटनाओं को कम करने और जिंदगियां बचाने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का अभियान शुरू किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम? 31 दिसंबर 2025 को केवल एक दुर्भाग्यपूर्ण मौत।’’
सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को कम करने के लिए राज्य पुलिस 2022 से ही साल के अंत के उत्सवों के दौरान गहन जांच अभियान चलाती रही है।
शर्मा ने बताया कि 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या 12 थी, जो 2023 में घटकर छह और 2024 में पांच रह गई।
इस बीच, गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने कहा कि 31 दिसंबर को शहर में कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुई।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश