Schools
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लगातार सरकारी योजनाओं और सरकार को लेकर कई दावे वायरल किए जा रहे हैं। लेकिन इन दावों पर बीना जांच किए भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा इस साल 10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे।
Read More: ‘फोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो’, राहुल गांधी ने कसा तंज
इस वायरल दावे पर संज्ञान लेते हुए भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck दावे की जांच की, जिसमें पाया गया कि यह दावा फर्जी है। वहीं, वायरल दावे की जांच के बाद #PIBFactCheck ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें।
Read More: खून से लाल हुआ अनंतनाग का लाल चौक, आतंकियों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की कर दी हत्या
दावा: इस साल 10वी और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे।#PIBFactCheck
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
▶️कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें। pic.twitter.com/E7O2UZKfLl
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 9, 2021