CAPF Cadre Review News: अर्धसैनिक बल के अफसरों को नहीं मिल रहा वक़्त पर प्रमोशन.. सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, दिए कैडर समीक्षा के निर्देश

अदालत ने कहा कि देश की सीमाओं पर सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए सीएपीएफ की भूमिका महत्वपूर्ण है। सीएपीएफ की तैनाती से जुड़े कई मुद्दे हैं, जिनमें राज्य सरकारों और राज्य पुलिस बल के साथ समन्वय करना भी शामिल है।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 07:58 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 07:58 PM IST

Supreme Court of India ordered to CAPF Cadre Review || Image- The Laeflet FILE

HIGHLIGHTS
  • सुप्रीम कोर्ट ने CAPF कैडर समीक्षा 6 महीने में पूरी करने का आदेश दिया।
  • गृह मंत्रालय को 3 महीने में कार्रवाई रिपोर्ट देनी होगी।
  • पदोन्नति, भर्ती नियमों और IPS प्रतिनियुक्ति पर समीक्षा की मांग।

Supreme Court of India ordered to CAPF Cadre Review: नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी समेत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में छह महीने के भीतर कैडर समीक्षा करने का निर्देश दिया है। समीक्षा मूल रूप से 2021 के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसमें देरी हो गई है।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

जस्टिस अभय एस ओका और उज्जल भुइयां की पीठ ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को कैडर समीक्षा और मौजूदा सेवा नियमों और भर्ती नियमों की समीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय से कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त होने के तीन महीने के भीतर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया।

Supreme Court of India ordered to CAPF Cadre Review: अदालत का यह निर्देश गैर-कार्यात्मक वित्तीय उन्नयन, कैडर समीक्षा और आईपीएस प्रतिनियुक्ति को खत्म करने के लिए भर्ती नियमों के पुनर्गठन और संशोधन की मांग करने वाली याचिकाओं पर आया है।

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

अदालत ने कहा कि देश की सीमाओं पर सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए सीएपीएफ की भूमिका महत्वपूर्ण है। सीएपीएफ की तैनाती से जुड़े कई मुद्दे हैं, जिनमें राज्य सरकारों और राज्य पुलिस बल के साथ समन्वय करना भी शामिल है।

1. सुप्रीम कोर्ट ने CAPF कैडर समीक्षा को लेकर क्या आदेश दिया है?

सुप्रीम कोर्ट ने आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी सहित सभी CAPF बलों में छह महीने के भीतर कैडर समीक्षा पूरी करने का निर्देश दिया है।

2. यह कैडर समीक्षा किस वजह से महत्वपूर्ण है और क्यों विलंब हुआ?

कैडर समीक्षा 2021 में होनी थी, लेकिन इसमें देरी हुई। इसका उद्देश्य पदोन्नति, गैर-कार्यात्मक वित्तीय उन्नयन और भर्ती नियमों में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करना है।

3. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कौन-कौन से बल प्रभावित होंगे?

यह आदेश सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) जैसे ITBP, BSF, CRPF, CISF, और SSB पर लागू होगा। इससे उनके भर्ती नियमों और आईपीएस प्रतिनियुक्तियों की समीक्षा भी प्रभावित होगी।