मध्यप्रदेश सरकार के भविष्य पर आज सुप्रीम सुनवाई, महाधिवक्ता-पूर्व महाधिवक्ता करेंगे सरकार- विपक्ष की पैरवी

मध्यप्रदेश सरकार के भविष्य पर आज सुप्रीम सुनवाई, महाधिवक्ता-पूर्व महाधिवक्ता करेंगे सरकार- विपक्ष की पैरवी

  •  
  • Publish Date - March 17, 2020 / 02:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी संग्राम जारी है। बीजेपी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर कोर्ट में सरकार की ओर पैरवी करेंगे।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का असर, 4 रुपए किलो में बिक रहा चिकन, बंद होने की कगार…

देर रात दिल्ली में ही कपिल सिब्बल के आवास पर कांग्रेस नेताओं ने बैठक की, इसमें विवेक तन्खा और शशांक शेखर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी, आगामी 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ सहित देश के …

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की ओर से पूर्व महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव पक्ष रखेंगे। देर रात दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर BJP नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनिल जैन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के…

सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की याचिका पर आज सुनवाई होगी। जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच सुनवाई करेगी।याचिका में 12 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है। शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के 9 विधायकों ने याचिका लगाई है। विधानसभा स्पीकर और सरकार को पार्टी बनाया है। आज सुबह 11:00 बजे सुनवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें-  ‘कुर्ती ढीली आंख जहरीली’ पर ऐसी थिरकीं सपना, डांस मूव्स देखकर रह जा…

मध्यप्रदेश के सियासी हालत और आगे की रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा हुई। इस बीच कल ही राज्यपाल ने सरकार को दोबारा पत्र लिखकर आज फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है।