Tahawwur Rana Extradition: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने की मोदी सरकार की जमकर सराहना.. कहा, ‘तारीफ करने में कोई बुराई नहीं है’..

गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है और अब वह 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। एनआईए के अनुसार, राणा की भूमिका और उसके द्वारा भेजे गए ईमेल जैसे सबूतों के आधार पर पूछताछ जरूरी है, ताकि हमले से जुड़ी पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 12:45 PM IST

Sushil Kumar Shinde praised the Modi government || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर शिंदे ने भाजपा सरकार की खुले दिल से सराहना की।
  • एनआईए की हिरासत में राणा से आतंकी साजिश की गहराई से पूछताछ होगी।
  • अजीत पवार बोले– राणा से असली मास्टरमाइंड का खुलासा संभव है।

Sushil Kumar Shinde praised the Modi government: मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मौजूदा भाजपा सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में अच्छा काम किया है और अब उम्मीद है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी तरह से जांच करेगी।

Read More: Jabalpur Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, पुल में गिरी तेज रफ्तार कार 

‘सरकार ने अच्छा काम किया’- शिंदे

एएनआई से बातचीत में शिंदे ने कहा, “हम भी जब सरकार में थे, उसे भारत लाने की कोशिश कर रहे थे। अब यह प्रयास सफल हुआ है, चाहे सरकार किसी की भी हो। हमें अब इस मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस सरकार ने अच्छा काम किया है और इसकी तारीफ होनी चाहिए।”

होगा ‘असली मास्टरमाइंड’ का खुलासा?

Sushil Kumar Shinde praised the Modi government: इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी राणा की गिरफ्तारी को अहम बताया है। उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा की पूछताछ से 2008 के हमलों के पीछे के ‘असली मास्टरमाइंड’ का खुलासा हो सकता है। पवार ने कहा, “हम सभी उस समय मुंबई में थे। यह एक गंभीर हमला था। अब जब राणा को लाया गया है, तो उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा सकता है कि उसे किसने निर्देश दिए थे और हमलों की साजिश किसने रची थी।” उन्होंने उम्मीद जताई कि राणा से मिली जानकारी से इस आतंकी हमले के पीछे की मंशा और अन्य साजिशकर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिल सकते हैं।

Read Also: RCB vs DC on KL Rahul Statement: IPL 2025 में केएल राहुल की तूफानी पारी… मैच का ये पल रहा जीत का लकी ब्रेक, मैच जिताऊ पारी के बाद खोला राज

गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है और अब वह 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। एनआईए के अनुसार, राणा की भूमिका और उसके द्वारा भेजे गए ईमेल जैसे सबूतों के आधार पर पूछताछ जरूरी है, ताकि हमले से जुड़ी पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। एजेंसी ने कहा कि राणा की जानकारी से मामले में कई अहम कड़ियां जुड़ सकती हैं और जांच को नई दिशा मिल सकती है।

1. तहव्वुर राणा कौन है और 26/11 हमलों में उसकी क्या भूमिका है?

तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का एक कनाडाई नागरिक है, जिस पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल होने का आरोप है। वह आतंकी डेविड हेडली का करीबी सहयोगी है और उस पर हमलों में सहायता पहुंचाने, रेकी कराने और योजनाओं में सहभागी होने के सबूत हैं।

2. उसे अमेरिका से भारत क्यों लाया गया है?

भारत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की अपील की थी, जिसे अमेरिका ने मंजूरी दी। उसे 26/11 हमलों की साजिश और आतंकवादी गतिविधियों में सहयोग के आरोप में भारत लाया गया है, ताकि NIA उससे पूछताछ कर सके और जांच को आगे बढ़ा सके।

3. राणा से पूछताछ से क्या अहम जानकारियाँ मिल सकती हैं?

राणा से पूछताछ के जरिए 26/11 हमलों के पीछे के असली मास्टरमाइंड, उसकी भूमिका, आतंकी नेटवर्क, फंडिंग और अन्य साजिशकर्ताओं के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। इससे पूरे हमले की गहराई से जांच संभव होगी।