पेपर मिल में टैंक फटा, दो श्रमिकों की मौत

पेपर मिल में टैंक फटा, दो श्रमिकों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रूद्रपुर, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार की तड़के एक पेपर मिल में एक रासायनिक टैंक फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर मिल में उस दौरान हुई, जब दो श्रमिक एचसीएल टैंक में रिसाव होने की सूचना मिलने पर उसे ठीक करने पहुंचे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों श्रमिकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी प्रताप सिंह ओैर मुरादाबाद के रहने वाले रोहित एचसीएल टैंक पर वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे लेकिन अचानक वह फट गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

भाषा सं दीप्ति देवेंद्र

देवेंद्र