हैदराबाद, 24 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दशहरा अवकाश के बाद 26 अक्टूबर से अपना चुनाव प्रचार अभियान फिर शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री राव 26 अक्टूबर को अचमपेट, वानापर्थी और मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे। वह 27 अक्टूबर को पलेयर, महबूबाबाद और वर्धन्नापेट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राव का यह प्रचार अभियान नौ नवंबर तक चलेगा जब वह गजवेल और कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह निवर्तमान विधानसभा में सिद्दीपेट जिले के गजवेल सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राव ने हैदराबाद में बीआरएस घोषणापत्र जारी करने के बाद 15 अक्टूबर को सिद्दीपेट जिले के हुस्नाबाद में अपना प्रचार अभियान शुरू किया था।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गजट अधिसूचना तीन नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
भाषा रवि कांत पवनेश
पवनेश