पुलवामा में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

पुलवामा में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

  •  
  • Publish Date - May 17, 2019 / 01:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर। पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया, जिसमें एक आतंकी खालिद पाकिस्तान के जैश का कमांडर बताया जा रहा है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए हैं। कानपुर देहात के रोहित यादव और रोहतक के संदीप का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: नेताओं का एकमात्र लक्ष्य सियासी जीत! राजीव गांधी से शुरू हुआ सियासी सफर गोडसे तक पहुंचा

बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों ने डेलीपुरा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था, इस दौरान मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए है। आतंकियों की पहचान भी हो गई है, जिनमें जैश आतंकी नसीर पंडित, शोपियां निवासी उमर मीर और पाक के खालिद के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘मोदी और शाह की जोड़ी देश के लिए घातक’

पुलवामा में जहां मुठभेड़ हुआ है उस जगह पर काफी मात्रा में गोला-बारूद जैसी सामग्री बरामद हुई हैं। शहीद हुए जवान संदीप 10 दिन बाद छुट्टी पर घर आने वाले थे। संदीप की शहादत की खबर से परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचेगा।