नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने छुट्टियों के दौरान अपने घर आए एक पुलिसकर्मी का शुक्रवार रात अपहरण कर हत्या कर दी। कुलगाम के मुतलहामा गांव में बीती रात ऑटोमेटिक हथियारों से लैस 3 से 4 आतंकी आए। आतंकियों ने पहले तो अब्दुल गनी शाह के मकान की पहचान की और फिर अंदर घुस गए। दो माह के अंदर ये इस तरह की तीसरी वारदात है।
सुरक्षाबलों के मुताबिक आतंकियों ने अब्दुल गनी व उसके परिवार के सभी सदस्यों को एक जगह जमा किया और फिर उसके पुत्र मोहम्मद सलीम शाह को अपने साथ चलने के लिए कहा। सलीम शाह राज्य पुलिस में कांस्टेबल था। वह कुछ समय पहले ही एसपीओ से बतौर कांस्टेबल नियमित हुआ था।
यह भी पढ़ें : कैटरीना कैफ को देखने उमड़े फैन्स, जमकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अब्दुल गनी व परिवार के अन्य सदस्यों ने आतंकियों का विरोध किया, लेकिन आतंकियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा। उन्होंने कहा कि वह मोहम्मद सलीम शाह को पूछताछ के बाद रिहा कर देंगे। इसके बाद आतंकी उसे अपने साथ ले गए।
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने सलीम की हत्या कर दी है। उसका शव भी बरामद हो गया है। पुलिस ने आतंकियों के इस कायराना हरकत की निंदा की है और कहा कि इस दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ हैं।
कॉन्स्टेबल का अपहरण होने की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर उसे मुक्त कराने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वेब डेस्क, IBC24