आतंकवादियों ने श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर हमला किया, कोई हताहत नहीं

आतंकवादियों ने श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर हमला किया, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

श्रीनगर, तीन अगस्त (भाषा) शहर के अलोचीबाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर हमला कर दिया, लेकिन प्रभावी जवाबी कार्रवाई होने पर वे भाग गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

कश्मीर संभाग की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर के अलोचीबाग बांध इलाके में आतंकवादियों ने एक वाहन में सवार पुलिस पार्टी पर गोलियां चलायी । पुलिस दल ने आतंकवादियों के हमले का माकूल जवाब दिया । आतंकवादी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देखते हुये मौके से भाग गये।’’

उन्होंने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश