दिल्ली के नरेला में एक प्रॉपर्टी डीलर का शव आंशिक रूप से जला हुआ मिला

दिल्ली के नरेला में एक प्रॉपर्टी डीलर का शव आंशिक रूप से जला हुआ मिला

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 09:31 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 09:31 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में एक खेत के पीछे प्रॉपर्टी डीलर का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को लांपुर रोड पर एक फार्महाउस के पास एक शव होने की सूचना बृहस्पतिवार को मिली।

यहां एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कृषि भूमि के भीतर स्थित एक बाड़ वाली संरचना के अंदर एक व्यक्ति का शव बरामद किया।’’

शव आंशिक रूप से जली हुई अवस्था में मिला और सिर से खून बह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की तलाश किए जाने के बाद एक डिब्बे में 500 रुपये के नोट और पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद किया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी भूपेंद्र उर्फ ​​बिनू (38) के रूप में हुई है।

भूपेंद्र एक प्रॉपर्टी डीलर था, जो अपने भाई के साथ मिलकर दक्ष प्रॉपर्टी नाम से अपना कारोबार करता था।

पुलिस ने उसके भाई विनोद कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और हत्या की जांच के लिए कई टीम गठित की।

भाषा यासिर रंजन

रंजन