संगीत और देशभक्ति के सुरों से सजा रहा ‘आर्मी सिंफनी बैंड’ का कार्यक्रम

संगीत और देशभक्ति के सुरों से सजा रहा ‘आर्मी सिंफनी बैंड’ का कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 07:07 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 07:07 PM IST

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) सेना दिवस से पहले सोमवार को जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आर्मी सिंफनी बैंड ने एक संगीत कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

बैंड ने ‘ए मेरे प्यारे वतन, तुझ पे दिल कुर्बान’, ‘वंदे मातरम् वंदे मातरम्’, ‘आज की रात होना है क्या पाना है क्या’, ‘दुनिया में लोगों को’ की धुन बजाकर तालियां बटोरी। बैंड के जवान ने ‘जय हो’ गाकर वहां मौजूद दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगा दी। कार्यक्रम में सैन्य अधिकारी, परिजन और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्मी कमांडर ले. जनरल मनजिंदर सिंह थे।

‘मद्रास आर्मी’ के जवान ”केंद्रा मेलाम” विधा के जरिए ताल अनुशासन का संगम दिखाया। लोक गीत की प्रोफेसर अमिता अग्रवाल ने वंदे मातरम् गीत गया तो वहां उपस्थित दर्शकों ने भी सुर मिलाया। वीरों के कदमताल और ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा देखने को मिलेगी।

कार्यक्रम में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान वर्ष 1947, 1965 के युद्ध, 1999 के कारगिल युद्ध में सेना के जवानों का साहस प्रोजेक्ट के माध्यम से बताया गया।

कार्यक्रम में सेना में अपनाई जा रही नई तकनीक की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में सुरों के माध्यम से शहीदों को याद किया गया। इससे पहले कार्यक्रम में भारतीय सेना का साहस, पराक्रम और शौर्य वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।

रणबांकुरों की धरती और शूरवीरों के आंगन राजस्थान के जयपुर में 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाएगा।

भाषा बाकोलिया राजकुमार

राजकुमार