विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA, सुशील मोदी बोले – नाम बदलने से कुछ नहीं होता…

विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA, सुशील मोदी बोले :The name of the opposition alliance is INDIA, Sushil Modi said - Nothing happens by changing

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 07:33 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 07:34 PM IST

नई दिल्ली । विपक्षी एकता की बैठक पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने निशाना साधा है। उन्होंने ने लालू यादव और नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ी बात कही साथ विपक्षी गठबंधन का नाम बदलने पर भी अपनी बात रखी सुशील मोदी ने कहा नाम बदलने से कुछ नहीं होता। नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता। इंडिया का मुकाबला तो भारत करेगा। भारत का मतलब है यहां की संस्कृति, सभ्यता, यहां के गरीब व गांव में रहने वाले लोग। पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करने वाले कुछ लोग इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह लड़ाई वर्षों से चली आ रही है, भारत की ही जीत होगी क्योंकि NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

यह भी पढ़े :  चीतों पर मामा शिवराज की चिंता, कल होने वाले PM की हाईलेवल मीटिंग से पहले वन्य अफसरों को दिए ये कड़े निर्देश..

मोदी ने आगे कहा नीतीश कुमार को लगा था कि उन्हें संजोयक या विपक्ष का चेहरा घोषित किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए वे चले गए। वे चार्टर प्लेन से आए थे अगर 2 घंटे बाद भी निकलते तो कुछ नहीं होता। उन्हें वहां शायद वह सम्मान नहीं मिला जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे जिसके चलते वे और लालू यादव वहां से निकल गए।