Theft in Vaishnav Temple : उदयपुर – राजस्थान के उदयपुर में मंदिर पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस घटना के हिन्दू जनता में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। शहर से महज 25 किमी दूर उबेश्वरी की घाटी स्थित वैष्णों देवी मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने प्रतिमाओं को नुकसान पहुुंचाया और इसके बाद प्रतिमाओं पर लगे चांदी के छत्र और दानपेटी की राशि को चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम को मंदिर के पास तैनात किया गया। ग्रामीणों में आक्रोश इतना तेज हो गया कि नई प्रतिमाएं मंगवाले के बाद भी प्रशासन मामला शांत नहीं करा पाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है
Theft in Vaishnav Temple : जैसे ही सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर के कपाट खुले हुए है। वहीं पुजारी को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त है और सारा सामान तितर-वितर है। इसके साथ ही मंदिर में लगे चांदी के छत्र गायब है और दान पेटी खुली हुई है। इस घटना को देख पुजारी ने तुरंत आसपास के नागरिकों को सूचित किया। और बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
Theft in Vaishnav Temple : इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले को दर्ज किया। वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों की तलाश कर उनकों गिरफ्तार किया जाएगा।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें