झपटमारी का विरोध करने पर युवक को चाकू घोंपा; दो नाबालिग सहित चार हिरासत में

झपटमारी का विरोध करने पर युवक को चाकू घोंपा; दो नाबालिग सहित चार हिरासत में

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 02:36 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली में मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चाकू हमले के बाद पीड़ित आर्यन (18) का शव 30 नवंबर और एक दिसंबर की दरम्यानी रात स्वामी नारायण मार्ग पर मिला था।

आर्यन को दीप चंद बंधु अस्पताल और बाद में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया जहां दो दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे आर्यन की मौत के बाद धारा 103(1) (हत्या) में बदल दिया गया।

अपराध का कोई प्रत्यक्षदर्शी न होने के कारण पुलिस ने क्षेत्र के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें चार संदिग्धों को शास्त्री नगर की ओर भागते हुए देखा गया।

अधिकारी के अनुसार, जांच में पता चला कि उनमें से दो लोगों ने 30 नवंबर की रात को कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास से एक स्कूटर चुराया था और एक दिसंबर को शास्त्री नगर में एक झपटमारी की थी।

आरोपियों में से एक रोशन (19) को चार दिसंबर को शास्त्री नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया एक स्कूटर बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आर्यन का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने और विरोध करने पर उसे चाकू मारने की बात कबूल की।

पुलिस ने बताया कि वे मौके से भाग गए और बाद में उसी इलाके में चोरी तथा झपटमारी की। रोशन ने यह भी बताया कि उसने 400 रुपये में एक चाकू ऑनलाइन माध्यम से खरीदा था, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया। हथियार बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उसके खुलासे के आधार पर, सह-आरोपी जीतू (19) और 14 व 15 साल के दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।

ये चारों आरोपी स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके थे और नशे के आदी हैं।

भाषा यासिर नरेश

नरेश