Weather Update in Himachal Pradesh: इतने दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update in Himachal Pradesh: इतने दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 11:55 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 11:56 PM IST

Weather Update in Himachal Pradesh/ Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश की चेतावनी
  • ऑरेंज अलर्ट जारी
  • दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय

शिमला: Weather Update in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, वहीं स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार शाम से मध्यम बारिश हुई।

Read More: UP Crime: सर्जरी के लिए भर्ती महिला मरीज से दुष्कर्म, दूसरे मरीज के अडेंटर ने बनाया हवस का शिकार, पहुंचा सलाखों के पीछे 

Weather Update in Himachal Pradesh पावंटा साहिब में 84.6 मिमी बारिश हुई जबकि कांगड़ा में 70.8 मिमी, हमीरपुर में 37.5 मिमी, मंडी में 34.4 मिमी, बैजनाथ में 26 मिमी, ओलिंडा में 22.2 मिमी, मुरारी देवी में 19 मिमी, कोठी में 15.4 मिमी, पालमपुर में 12.8 मिमी, नेरी में 16 मिमी, पंडोह में 12 मिमी और जोगिंदरनगर में 11 मिमी बारिश हुई।

Read More: MP Dewas News: एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, तीन लोगों की मौत, एक ही हालत गंभीर 

रिकांगपिओ, कुकुमसेरी और बजौरा में 37-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं जबकि सुंदरनगर, मुरारी देवी और कांगड़ा में गरज के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मानसून ने शुक्रवार को राज्य में दस्तक दी थी। केलांग रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

"हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट का क्या मतलब है?"

ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि मौसम संभावित रूप से गंभीर हो सकता है, विशेषकर भारी से बहुत भारी बारिश, जिससे भूस्खलन, जलभराव जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

"किस-किस जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई?"

पावंटा साहिब (84.6 मिमी) और कांगड़ा (70.8 मिमी) सबसे अधिक बारिश वाले जिले रहे।

"दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल में कब पहुंचा?"

मानसून ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में दस्तक दी और अब राज्यभर में सक्रिय हो गया है।