नई दिल्लीः भूतपूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन बच्चों को वित्तीय सहायता 1000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह कर दी गई है। इस ऐलान के बाद अब इन बच्चों को हर महीनें 3000 रुपए की राशि दी जाएगी।
Read more : मोबाइल देखने के दौरान हुआ ये बड़ा हादसा, तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
इसके अलावा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि ‘वन रैंक-वन पेंशन’ (ओआरओपी) के तहत पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए पेंशन का पुनरीक्षण प्रक्रिया में है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ओआरओपी के तहत पेंशन का पुनरीक्षण हो रहा है। यह एक जुलाई 2019 से प्रभावी माना जाएगा। सरकार ने ओआरओपी को लागू करने की घोषणा करते हुए 2015 में अधिसूचना जारी की थी। इसमें हर पांच साल पर पेंशन की समीक्षा करने का प्रावधान है।
रक्षा मंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण कोष की अनाथ अनुदान योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता 1000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। pic.twitter.com/aTMF4afki2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2022