नोएडा (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की बिक्री के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-2 की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को रहीसुद्दीन, मोहम्मद रफी और गुरलाल सिंह उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध हथियार बेचने के लिए कुछ बदमाश एनसीआर आए हैं। इसी सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई।
चंदर ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने पांच पिस्तौल, दो देशी तमंचे, 10 कारतूस और एक कार भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग मोटी रकम लेकर अपराधियों को पिस्तौल तथा तमंचे बेचते थे। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रफी और रईसुद्दीन पहले भी जेल जा चुके हैं।
भाषा सं निहारिका
निहारिका