त्रिपुरा में तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासी पकड़े गये

त्रिपुरा में तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासी पकड़े गये

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 08:35 PM IST

अगरतला, 29 अप्रैल (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को त्रिपुरा के खोवाई जिले में स्थित तेलियामुरा रेलवे स्टेशन से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों और दो संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने उन्हें उस समय पकड़ा, जब वे अगरतला-सिलचर ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया, ‘गिरफ्तार किए गए तीनों बांग्लादेशी नागरिक सिलहट जिले के लकरगांव के निवासी हैं, जबकि दो भारतीय नागरिक त्रिपुरा के खोवाई और असम के सिलचर के रहने वाले हैं।’

उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया जाएगा।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि सोमवार को त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के धनपुर इलाके से मानव तस्करी के कई मामलों में वांछित 36 वर्षीय व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जाकिर अली के रूप में हुई है।

भाषा

राखी माधव

माधव