बारीपदा (ओडिशा), दो जनवरी (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 220 पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल की एक बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा दोपहर रायरांगपुर टाउन थाना क्षेत्र के रानीबांध के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रायरंगपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गोकुलानंद साहू ने बताया कि दुर्घटना में शामिल बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बस रायरगपुर शहर से क्योंझर जा रही थी।
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश