जयपुर, तीन सितंबर (भाषा) राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर होने से कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत गई और दो अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि हनुमान टेकरी के पास हुई ट्रक और कार की टक्कर में कार चालक हीरालाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो महिलाओं लीला बाई (65) और प्राची (19) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि दो अन्य घायलों को पालनपुर रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार में सवार पुणे निवासी लोग सिरोही के शिवगंज से अहमदाबाद जा रहे थे।
आचार्य ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे खाई में जा गिरा और चालक फरार हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया गया है और उनके पुणे से सोमवार को यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
भाषा कुंज सिम्मी
सिम्मी