गुजरात में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोग डूबे, एक व्यक्ति लापता

गुजरात में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोग डूबे, एक व्यक्ति लापता

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 04:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

गोधरा, 30 मई (भाषा) गुजरात के पंचमहल जिले में पानम बांध जलाशय में नाव पलट जाने से एक दंपति और उनकी तीन साल की बेटी की डूबकर मौत हो गई जबकि एक शख्स लापता हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार शाम को शहरा कस्बे में हुई जब हादसे का शिकार हुए बोरियावी गांव के ये लोग नाव से दूसरे गांव की तरफ जा रहे थे।

शहरा पुलिस थाना के निरीक्षक एच सी राथव ने बताया कि तीन मृतकों – सुरेश दाभी (28), उसकी पत्नी रिंकूबेन (26) और उनकी तीन वर्षीय बच्ची के शव बचाव दल ने शनिवार देर रात जलाशय से निकाले।

उन्होंने बताया कि नाव का चालक रमेश पटेल (30) लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।

राथव ने बताया कि पड़ोस के वडोदरा से बचावकर्मियों का दल लापता शख्स की तलाश कर रहा है।

भाषा

नेहा प्रशांत

प्रशांत