जयपुर, 26 सितंबर (भाषा) राजस्थान के भिवाड़ी के टपूकडा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक लोडिंग टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपत्ति और उनकी गर्भवती बेटी की मौत हो गई।
थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने मंगलवार को बताया कि झुंडपुरी मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना में मरने वालों की पहचान ज्ञान सिंह (50) उनकी पत्नी गीता (48) और बेटी सुनीता (23) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय ज्ञान सिंह परिवार के साथ खेत से वापस लौट रहा था।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि लोडिंग टेंपो को जब्त कर लिया गया है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी जोहेब
जोहेब