Jharkhand Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Jharkhand Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 11:16 PM IST

Jharkhand Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

हजारीबाग: Jharkhand Road Accident झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बस से आगे निकलने की होड़ में कार के डिवाइडर से टकरा जाने से एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगटही पुल के पास हुई। कार सवार लोग पश्चिम बंगाल से शादी समारोह से लौट रहे थे।

बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘वे बिहार के गया जा रहे थे, तभी गंगटही पुल के पास बस से आगे निकलने की होड़ में कार डिवाइडर से टकरा गई।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूनम देवी (39), जय भवानी यादव (28) और अंशिका कुमारी (10) के रूप में हुई है।