तीन बार विधायक रह चुके नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट, इस पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

तीन बार विधायक रह चुके नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट, इस पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 12 फरवरी (भाषा) केरल में भाकपा के जो सदस्य विधानसभा के लिए तीन बार निर्वाचित हो चुके हैं, उन्हें आगामी चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा क्योंकि पार्टी युवाओं को मौका देना चाहती है। पार्टी की ओर से कहा गया कि शुक्रवार को भाकपा की यहां हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। केरल की एलडीएफ सरकार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक बड़ी साझेदार है।

read more: BJP प्रभारी डी पुरंदेश्वरी,सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे, अंदरुनी विवादों को निपटाने करेंगी…

भाकपा के प्रदेश सचिव कनम राजेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने तीन कार्यकाल की नीति का कड़ाई से पालन करने का निर्णय लिया है। युवाओं को अवसर देने के लिए यह निर्णय लिया गया है और इसमें छूट नहीं दी जाएगी।’’

read more: हड़ताल करने वाले 14 हजार से अधिक सहकारी समिति कर्मियों को बर्खास्त …