बेंगलुरु, 27 जून (भाषा) कर्नाटक में महादेश्वर हिल्स के हुग्याम वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक गाय का अवशेष मिलने पर एक बाघिन और उसके चार शावकों की मौत जहर के कारण होने की आशंका और मजबूत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बाघिन और उसके चार शावक बृहस्पतिवार को इस वन में मृत पाये गए थे।
बदमाशों ने गाय को संभवत: जहर दे दिया था और इस पशु को खाने के बाद बाघिन एवं उसके शावकों की मौत हुई होगी।
अधिकारी ने कहा, ‘या तो गाय को जंगल में छोड़ने से पहले जहर दिया गया था, या फिर पशु के मालिक ने गाय को मृत पाने के बाद उसके शरीर पर जहर फैला दिया होगा। पशु को बाघिन और उसके शावकों ने खा लिया और उनकी मौत हो गई।’
कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांड्रे ने भी ऐसा ही होने की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी ने पशु को जहर दे दिया हो और उसे (पशु को) खाने के कारण बाघिन और उसके चार शावकों की मौत हो गई।
खांड्रे ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी सरकार ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और हम सभी पहलुओं से इसकी जांच करेंगे। हम इसके जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेंगे।’
वन अधिकारियों ने बताया कि बाघिन का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को ही कर दिया गया था, जबकि चार शावकों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि वन कर्मियों को बृहस्पतिवार सुबह नियमित गश्त के दौरान बाघिन और उसके शावक मृत मिले।
बृहस्पतिवार को विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम ने एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) के नियमों का पालन करते हुए व्यापक शव परीक्षण किया था।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष