एसआईआर को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है टीएमसी: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार

Ads

एसआईआर को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है टीएमसी: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 05:31 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 05:31 PM IST

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में स्थित अपने लोकसभा क्षेत्र बालुरघाट में राज्य में कथित भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ एक रैली का नेतृत्व किया।

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मजूमदार ने उत्तर दिनाजपुर जिले में सिलिगुड़ी क्रॉसिंग से रायगंज रेलवे स्टेशन तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ का नेतृत्व किया।

उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कई राज्यों में एसआईआर हो रहा है, लेकिन बंगाल में टीएमसी इस अभ्यास से डर रही है।

उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के मसौदा सूची में से लगभग 58 लाख नाम हटाए गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में दो करोड़ नाम हटाए गए हैं।’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार हटाए जाने वाले नामों को लेकर चिंतित नहीं है, लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी चिंतित है।

मजूमदार ने कहा, ‘क्योंकि पार्टी को डर है कि अगर मतदाता सूची से गलत नाम हटाए गए तो वह हार जाएगी। वह एसआईआर को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है।’

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा