अगामी विधानसभा चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी का दावा, टीएमसी 2021 से एक सीट अधिक जीतेगी

अगामी विधानसभा चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी का दावा, टीएमसी 2021 से एक सीट अधिक जीतेगी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 06:17 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 06:17 PM IST

कोलकाता, दो जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी पांच साल पहले की तुलना में कम से कम एक सीट अधिक जीतेगी।

टीएमसी ने 2021 में 294 सदस्यीय विधानसभा में 213 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर “बंगाल विरोधी” होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने ‘सड़क परियोजनाओं और 100 दिवसीय ग्रामीण रोजगार योजना के लिए धन रोका है और अब मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कर गरीबों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने की कोशिश कर रही है।’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कारण एसआईआर प्रक्रिया ‘अनियोजित’ तरीके से की गई जिसकी वजह से राज्य में कई लोगों की मौत हुई।

निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद 16 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की थी जिसमें मृत्यु, पलायन सहित विभिन्न कारणों से 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए।

डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा,“ऐसी ताकतों के खिलाफ मेरी लड़ाई आज से शुरू होती है। मेरी बात याद रखना, टीएमसी 2021 के विधानसभा चुनावों में मिली सीटों से कम से कम एक सीट अधिक जीतेगी।”

टीएमसी के कार्यक्रम के दौरान बनर्जी ने जिले की एक महिला सहित तीन लोगों को मंच पर पेश किया और दावा किया कि एसआईआर की मसौदा मतदाता सूची में उन्हें मृत घोषित किया गया है।

बनर्जी ने सवाल किया, “अगर ये लोग मृत हैं तो यहां कैसे मौजूद हैं?”

भाषा प्रचेता नरेश माधव

माधव