बिलासपुर : 26 ट्रेनें कैंसिल, SECR ने दी जानकारी, दो दिनों तक प्रभावित रहेगा परिचालन

ज्यादातर गाड़ियों का रुट डाइवर्ट किया जा चुका हैं लेकिन विकल्पों की कमी के चलते रेलवे को पैसेंजर गाड़ियों को कैंसिल करना पड़ रहा हैं।

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 04:56 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 04:56 PM IST

Train Cancel SECR CG: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और रायपुर जोन के अंतर्गत सवारी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से पटरी से उतर चुका हैं। इसकी वजह हैं खड़गपुर मंडल में जारी आंदोलन। एक दिन पहले जहाँ प्रदेश से होकर गुजरने वाले आठ सवारी ट्रेनों को रद्द और उनके मार्ग को डाइवर्ट किया गया था तो वही आज फिर से दपूमरे के 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। रेलवे ने आंदोलन को ही वजह बताया है।

CG : सावधान.. यहाँ कुत्तो के झुंड ने अकेली बच्ची पर किया हमला, मौत, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, इस जिले के कलेक्टर ने सार्वजनिक जगहों के लिए जारी किया आदेश

Train Cancel SECR CG: दरअसल इन दिनों खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन जारी हैं लिहाजा प्रदेश की तरफ आने वाली और यहाँ से होकर गुजरने वाली गाड़िया इस आंदोलन की वजह से प्रभावित हो रही हैं। ज्यादातर गाड़ियों का रुट डाइवर्ट किया जा चुका हैं लेकिन विकल्पों की कमी के चलते रेलवे को पैसेंजर गाड़ियों को कैंसिल करना पड़ रहा हैं। बताया गया हैं की इस आंदोलन की वजह से आज और कल यानि 7 और 8 तारीख को दो दर्जन से ज्यादा गाड़िया रद्द रहेंगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक