गुजरात से तीन 44 टन क्षमता के ऑक्सीजन टैंकर लेकर रेलगाड़ी महाराष्ट्र रवाना हुई

गुजरात से तीन 44 टन क्षमता के ऑक्सीजन टैंकर लेकर रेलगाड़ी महाराष्ट्र रवाना हुई

  •  
  • Publish Date - April 25, 2021 / 02:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

अहमदाबाद, 25 अप्रैल (भाषा) गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन से भरे तीन टैंकरों को लेकर विशेष रेलगाड़ी रविवार शाम को महाराष्ट्र के कलामबोली के लिए रवाना हुई।

पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की है।

उन्होंने बतया कि ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ 860 किलोमीटर का सफर तय सोमवार सुबह कलामबोली पहुंचेगी।

अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन लेकर मालगाड़ी रविवार शाम छह बजे जामनगर के हपा से रवाना हुई। प्रत्येक टैंकर में 44 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन भरी है जिसकी आपूर्ति जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की है।’’

विज्ञप्ति में रेलवे ने कहा कि अगले 24 घंटे में 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिशन मोड में पहुंचाने की योजना है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश