त्रिपुरा: नागरिक संगठन ने 23 अक्टूबर को बंद का आह्वान किया, सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे

त्रिपुरा: नागरिक संगठन ने 23 अक्टूबर को बंद का आह्वान किया, सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 03:13 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 03:13 PM IST

अगरतला, 22 अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा में नागरिक संगठन द्वारा तिप्रासा समझौते को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग को लेकर 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किये जाने के बीच सरकार ने कहा है कि बंद वाले दिन सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।

‘त्रिपुरा सिविल सोसाइटी’ ने बृहस्पतिवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया, जिसमें तिप्रासा समझौते को तत्काल लागू करना, सभी अवैध प्रवासियों की पहचान करना और अवैध प्रवासियों के लिए प्रत्येक जिले में हिरासत केंद्र स्थापित करना शामिल है।

राज्य सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया, “सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ संगठनों ने 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए, सरकारी कार्यालय और उपक्रम कार्यालय 23 अक्टूबर को खुले रहेंगे। सरकारी कर्मचारी सामान्य रूप से काम करेंगे।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों को 23 अक्टूबर को सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति संबंधी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपने के लिए कहा गया है।

राज्य पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राजदीप देब ने बताया कि पुलिस बृहस्पतिवार को शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के विधायक रंजीत देबबर्मा ने कहा कि ‘त्रिपुरा सिविल सोसाइटी’ बंद के समर्थन में राज्य के 25 स्थानों पर अवरोधक लगाएगी।

उन्होंने कहा, “यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है। सभी वर्ग के लोग, चाहे वे किसी भी राजनीतिक विचारधारा के हों, बंद में शामिल होंगे। हम अपनी मांगों के समर्थन में इस बंद को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

भाषा जितेंद्र आशीष

आशीष