Amit Shah in hyderabad: गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध, TRS नेता ने काफिले के सामने अड़ा दी अपनी गाड़ी, भिड़ गए सुरक्षा जवानों से

अमित शाह की सुरद्वाा में सेंध, TRS नेता ने काफिले के सामने अड़ा दी अपनी गाड़ी! TRS leader parked his car in front Amit Shah's cavalcade

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

हैदराबादः parked car in front Amit Shah’s cavalcade तेलंगाना में आज तेलंगाना मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे हैं। लेकिन इस मौके पर उनकी सुरक्षा में चूक की खबर सामने आई है।

Read More: लैंडस्लाइड के चलते हुआ बड़ा हादसा, 13 की मौत, 10 घायल, बचाव कार्य जारी 

parked car in front Amit Shah’s cavalcade मिली जानकारी के अनुसार खबर है कि अमित शाह के काफिले के आगे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उनकी झड़प भी हुई।

Read More: चीतों के आते ही विवादों आया कूनो अभ्यारण्य, कोर्ट तक पहुंचा मामला, जानिए किस बात को लेकर मचा बवाल

वहीं टीआरएस नेता श्रीनिवास ने कहा, मैं तनाव में था। इसलिए कार अचानक से रुक गई। उन्होंने मेरी कार में तोड़फोड़ की। इसके लिए मैं पुलिस अधिकारियों से इस मसले पर बात करूंगा।